AB News

Chhattisgarh Congress : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द ही निष्क्रिय नेताओं की हो सकती है छुट्टी, नए चेहरे को जिम्मेदारी दिए जाने के संकेत, होंगे बड़े बदलाव

Chhattisgarh Congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ा बदलाव होने की समभावनाएं जताई जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में हुई दो दिवसीय बैठक में जिलाध्यक्षों, विधायकों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर हार के कारणों पर चर्चा की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बदलाव की इस कड़ी में कई निष्क्रिय पदाधिकारी संगठन से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा महिला कांग्रेस एनएसयूआई में भी बदलाव करने को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही परफॉर्मेंस के आधार पर ही नए चेहरे को इसकी जिम्मेदारी दिए जाने के संकेत दी जाएगी। वही बैठक में चुनाव के दौरान पार्टी के भीतर अंतर्कलह की बातें सामने आई, इससे फैक्ट फाइंडिंग टीम भी आश्चर्यचकित रही।

Chhattisgarh Congress

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने संगठन की ओर से इस प्रस्ताव तैयार कर AICC को भेजा गया है। आपको बता दें कि, निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रकोष्ठों और विभागों में नई नियुक्तियां करने पर जोर दिया गया है। इससे पहले संगठनात्मक आंदोलनों में भी परफार्मेंस का आकलन किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बदलाव के संकेत दे दिए हैं। कांग्रेस बड़े पैमाने पर जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को बदलने पर विचार विमर्श कर रही है। साथ ही राज्य स्तरीय पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। विधानसभा, लोकसभा में जिन सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है, वहां के जिलाध्यक्षों को साफ संकेत दे दिए गए हैं। साथ ही जिला स्तर पर संगठनात्मक ढांचे में भी फेरबदल होगा। प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में बदलाव पर अंतिम निर्णय होगा।

Exit mobile version