Chhattisgarh Congress
मनेंद्रगढ़। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हुए दुर्व्यवहार के मामले में राजनीति तेज हो गई है। इसे लेकर भाजपा नेता लगातार बयान दे रहे।
इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम बघेल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बलात्कारी के पक्ष में प्रधानमंत्री प्रचार करने गए थे उसके बारे में पहले बोलें। कर्नाटक के बलात्कारी जो सांसद है उसके बारे में भाजपाई पहले बोलें।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राधिका खेड़ा मामले में पवन खेड़ा का बयान आ चुका है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।