AB News

Chhattisgarh Congress : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के काफिले का सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं – सभी नेता सुरक्षित

Chhattisgarh Congress

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के काफिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के दौरे के बाद जब वे रायगढ़ लौट रहे थे, तभी उनके काफिले में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनका काफिला तेज गति से आगे बढ़ रहा था और अचानक एक वाहन के ब्रेक लगने पर पीछे से आ रही कई गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई गाड़ियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

Chhattisgarh Congress

हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी नेता या काफिले के सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है, जिससे सभी ने राहत की सांस ली है। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया।

बता दें कि दीपक बैज जिले के दौरे पर आए हुए थे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे रायगढ़ लौट रहे थे।

फिलहाल सभी नेता सुरक्षित हैं और घटना की जानकारी पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को दे दी गई है। वाहन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद कोई बड़ा नुकसान नहीं होना राहत की बात मानी जा रही है।

READ MORE – Air India Flight : सैन फ्रांसिस्को-मुंबई एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कोलकाता में यात्रियों को प्लेन से उतारा गया

Exit mobile version