spot_img
Tuesday, April 29, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Chhattisgarh Congress : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी बार बड़ी बैठक, सचिन पायलट की मौजूदगी में रणनीति तैयार!

Chhattisgarh Congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है। इसी कड़ी में इस माह के अंत तक कांग्रेस की दूसरी बार एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता जुटेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही हैं।

खबरो से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार कांग्रेस की बैठक रायपुर से बाहर आयोजित की जाएगी। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावों की रणनीति बनाने और केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने पर मंथन किया जाएगा।

read more – Donald Trump Decision : डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, वेनेजुएला से तेल खरीदने पर 25% टैरिफ, भारत को लगेगा झटका

Chhattisgarh Congress

बैठक के प्रमुख एजेंडे
  • राजनीतिक रणनीति: आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की स्थिति पर चर्चा होगी।
  • केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर विरोध: प्रवर्तन निदेशालय (ED), सीबीआई (CBI) और आयकर विभाग (IT) की कथित राजनीति से प्रेरित कार्रवाइयों के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।
  • जन आंदोलन की तैयारी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
कौन-कौन होंगे शामिल?

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Chhattisgarh Congress

भाजपा पर हमलावर होगी कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा रुख अपनाने की रणनीति भी तय की जाएगी। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और पार्टी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस अब खुलकर सड़क पर उतरने की योजना बना रही है।

इस बैठक के बाद कांग्रेस के आगामी राजनीतिक कदम क्या होंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। पार्टी की यह बैठक छत्तीसगढ़ की राजनीति में नए समीकरण तैयार कर सकती है।

read more – AICC Session 2025 In Ahmedabad : कांग्रेस का अहमदाबाद अधिवेशन, भूपेश बघेल सहित 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी गठित

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.