AB News

Chhattisgarh Congress : कांग्रेस विधायक दल की आज महत्वपूर्ण बैठक, आगामी शीतकालीन सत्र पर होगी चर्चा, सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति

Chhattisgarh Congress

रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की आज यानि रविवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी। ये बैठक आज दोपहर 12:00 राजधानी के निजी होटल में आयोजन किया गया है। जहां पर विधायक दल शीतकालीन सत्र पर विशेष मंथन करेंगे। बता दें कि 16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र का आगाज होने जा रहा है। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।

इस सत्र में चार बैठकें आयोजित की जाएगी। वहीं 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती होने पर अवकाश घोषित किया गया है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के नेतृत्व में इस बैठक आयोजन किया गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने के मुद्दों पर भी विशेष चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा कांग्रेस बैठक में धान खरीदी और कानून व्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही सत्ता पक्ष को घेरने के लिए रणनीति भी तैयारी की जाएगी। तो वहीं बीजेपी ने भी शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार को सीएम साय ने विधायक दल की बैठक ली थी। कहा बैठक में विपक्ष के सवालों का जावाब देने की रणनीति बनाई गई।

read more – PRESIDENT’S NISHAN DECORATION CEREMONY : राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह, केंद्रीय मंत्री अमित शाह हुए शामिल

Exit mobile version