AB News

Chhattisgarh Child Protection Home : सुरक्षा गार्ड पर मिर्ची पाउडर फेंककर छह अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह से फरार, तीन माह में दूसरी घटना

Chhattisgarh Child Protection Home

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छह अपचारी बालक सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर फरार हो गए। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात था। बालकों ने सुनियोजित ढंग से पहले गार्ड को निशाना बनाया और फिर वहां से भाग निकले।

इस घटना की सूचना मिलते ही संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारी हरकत में आए और आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक बालकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद गांधीनगर थाने को घटना की जानकारी दी गई।

सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि फरार बालकों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

गौरतलब है कि तीन महीने में यह दूसरी बार है जब बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालक फरार हुए हैं। इससे पहले भी तीन बालक भागे थे, जिनमें से एक को स्वजन द्वारा वापस लाया गया था जबकि दो को पुलिस ने पकड़ा था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

read more – India Pakistan War Situation : प्रधानमंत्री आवास में आपात बैठक, सैन्य प्रमुख और शीर्ष अधिकारी मौजूद

 

Exit mobile version