Chhattisgarh by-Election Live 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को आने वाले हैं। जिसमे मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि 13 नवंबर को हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के चुनाव में 50.50 फीसदी मतदान हुआ था।
इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा को टिकट देकर मैदान में उतारा है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में डाक मत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है।
पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ बढ़त मिली। ईवीएम के पहले राउंड की काउंटिंग में सुनील सोनी ने 785 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को पहले राउंड में 3583 मिले, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले। वहीं इसके पहले 264 डाक मत पत्रों की गिनती में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सोनी से आगे थे।
read more – Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर शुरुआती रुझानों में महायुति का शतक