CHHATTISGARH BUDGET SESSION
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 17वां दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी बनने जा रहा है। सरकार आज सदन में लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक लाने जा रही है, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले सेनानियों को मान-सम्मान देना है।
सुबह प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री टंकराम वर्मा सदस्यों के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव आज विभिन्न शासकीय पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे।
आज के सत्र की खास बात यह है कि सदन में कुल 75 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं, जिनमें राज्यभर के जनहित और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा शासकीय विधि विषयक कार्यों पर मुख्यमंत्री साय सहित मंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, लखन देवांगन और केदार कश्यप चर्चा करेंगे। सदन में आज 9 शासकीय विधि विषयक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे।
वहीं, विधायक अजय चंद्राकर, रिकेश सेन और धर्मजीत सिंह आज सदन में 4 अशासकीय संकल्प लाएंगे, जिन पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि आज का दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में लोकतंत्र और जनहित के मुद्दों पर बहस व फैसलों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।