spot_img
Thursday, August 14, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

Chhattisgarh Budget Session 2025 15th Day : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, 15वें दिन का हंगामेदार एजेंडा, कई बड़े मुद्दों पर होगी बहस!

Chhattisgarh Budget Session 2025 15th Day

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र अब अपने चरम पर है। आज सत्र का 15वां दिन है और सदन में कई अहम मुद्दों पर जोरदार बहस की तैयारी है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं।

सुबह की शुरुआत: प्रश्नकाल से

सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी सवालों का जवाब देंगे। माना जा रहा है कि कई तीखे सवाल पूछे जाएंगे, जिससे सदन का माहौल गर्म रहने की संभावना है।

वित्त मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन में विभिन्न सरकारी पत्रों को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा वे शासकीय विधि विषयक कार्य को पुनःस्थापित भी करेंगे, जो बजट प्रक्रिया का अहम हिस्सा है।

Chhattisgarh Budget Session 2025 15th Day

जांजगीर-चांपा का ‘रेडी टू ईट’ मामला बनेगा बड़ा मुद्दा

सदन में आज जांजगीर-चांपा जिले में रेडी टू ईट योजना से जुड़े कथित घोटाले की गूंज सुनाई देगी। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यानाकर्षण

विधायक बालेश्वर साहू महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। इसमें महिला एवं बच्चों से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को उठाया जाएगा।

स्थानीय बेरोजगारी पर बहस

सदन में एक बड़ा मुद्दा स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं का भी रहेगा। इस पर विभिन्न विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सरकार का ध्यान दिलाएंगे।

सरकारी उपक्रमों पर रिपोर्ट पेश करेंगे अमर अग्रवाल

पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल आज सदन में सरकारी उपक्रमों से संबंधित प्रतिवेदन पेश करेंगे। इसमें विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और योजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट होगी।

Chhattisgarh Budget Session 2025 15th Day

कई याचिकाएं होंगी प्रस्तुत

विधायक गोमती साय, लखेश्वर बघेल, सावित्री मंडावी, संगीता सिन्हा, ओंकार साहू, अंबिका मरकाम, इंद्र कुमार साहू, रोहित साहू, और विनायक गोयल आज विभिन्न याचिकाएं सदन में प्रस्तुत करेंगे।

मुख्यमंत्री के विभागों की अनुदान मांग पर चर्चा

दिन का सबसे अहम विषय होगा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अधीन विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा। इसमें सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं की दिशा पर गहन चर्चा होगी।

क्या होगा खास?

इस सत्र में कई मुद्दे ऐसे हैं जो सीधे जनता से जुड़े हैं – चाहे वो बेरोजगारी हो, महिला-बाल विकास हो या खाद्य योजनाओं में गड़बड़ी। विपक्ष इन मुद्दों को भुनाने की तैयारी में है, जबकि सरकार आंकड़ों और योजनाओं से अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश करेगी।

READ MORE – Silver price hike : चांदी ने तोड़ा इतिहास! 1 किलो चांदी ₹1 लाख के पार, बाजार में सनसनी

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.