Chhattisgarh Budget Session 2024
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने कार्यकाल का पहला बजट कल सोमवार से पेश करेंगे. जिसके लिए तैयारियाँ की जा रही है. बजट सत्र के लिए विधायकों ने 2310 सवाल तैयार किए है. ये बजट सत्र 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा. जिसमें 6 फरवरी को अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है.
पिछले 18 साल से वित्त का प्रभार सीएम अपने पास रखते आये थे, लेकिन 18 साल बाद पूर्व आईएएस व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली है। राज्य में वित्त मंत्री बनने वाले वे तीसरे विधायक हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम सीएम अजीत जोगी के शासन काल में वित्त मंत्री के रूप में पहली बार कोरिया के राजा रामचंद्र सिंहदेव ने बजट पेश किया था।
सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र (Chhattisgarh Budget 2024) में 5 फरवरी से 1 मार्च के बीच कुल 20 बैठकें होनी है । सत्र के लिए विधायकों ने सौ से अधिक ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी हैं। यहाँ पिछली सरकार के 2022-23 के आय व्यय का लेखा जोखा होगा।
9 फरवरी को बजट पेश होने से पहले 7 और 8 फरवरी को सदन के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इस दौरान बजट पेश होने के साथ नई सरकार की योजनाएं और उन्हें लागू करने के तरीके सामने आएंगे | सरकार इसमें कई बिल ला सकती है। गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का भी यह पहला बजट होगा | सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।
इसमें सीएम विष्णुदेव साय अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। इस सत्र में जहाँ विपक्ष के आक्रामक रहने के असर हैं तो वही पक्ष भी पिछली सरकार के कथित घोटालों को लेकर भी सदन में मुखर रहेगी। तत्कालीन सरकार से जुड़े मामले भी सदन में उठाये जायेंगे।