spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

CHHATTISGARH BUDGET SESSION : छत्तीसगढ़ विधानसभा में गरमाया रेकी का मुद्दा, कांग्रेस विधायकों का हंगामा, 16 निलंबित

CHHATTISGARH BUDGET SESSION

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी (निगरानी) कराने के आरोप पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर रेकी (निगरानी) करने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और सदन में जमकर नारेबाजी की।

read more – Terrorist Arrested In Delhi : आतंकी फंडिंग नेटवर्क का भंडाफोड़, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ मोस्ट वांटेड

वहीं हंगामा इतना बढ़ गया कि विपक्ष के सभी विधायक गर्भगृह तक पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। तो वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दो बार 5-5 मिनट के लिए स्थगित किया। जिसके बाद हंगामा जारी रहने पर, विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों के तहत नारेबाजी करने वाले विधायकों को निलंबित कर दिया।

CHHATTISGARH BUDGET SESSION

बाद में, कांग्रेस विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए और ‘रेकी बंद करो’ के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में ‘ट्रिपल इंजन की दादागिरी नहीं चलेगी’ जैसे नारे की गूंज भी विधानसभा में गुजने लगी। वहीं सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले, बजट सत्र के दौरान अन्य मुद्दों पर भी हंगामा हुआ था। तीसरे दिन, हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई का मामला उठाया गया, जिसमें विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा की मांग की थी। विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने नामंजूर कर दिया,

जिससे नाराज विपक्षी सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की। गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार टकराव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में भी इस तरह के हंगामे की संभावना जताई जा रही है।

read more – IND vs NZ : BCCI की रणनीति, शुभमन गिल की कप्तानी से क्या बदलेगा भारत का गेम प्लान?

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.