spot_img
Saturday, May 3, 2025

Raipur Chakubaji News : रायपुर में फिर चाकूबाजी, नशे का विरोध करने पर चिकन सेंटर संचालक पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार

Raipur Chakubaji News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे...

Latest Posts

Chhattisgarh Budget Session : बजट सत्र की तैयारी, कांग्रेस विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

Chhattisgarh Budget Session

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर आगामी बजट सत्र को देखते हुए। इसमें नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष के अलावा सभी विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें और सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके। इससे कांग्रेस को विधानसभा सत्र में प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाने में मदद मिलेगी। बता दें कि बैठक में बनी रणनीति के आधार पर कांग्रेस आने वाले बजट सत्र में भाजपा सरकार पर हमलावर रुख अपना सकती है।

Chhattisgarh Budget Session

सरकार को घेरने की तैयारी

विपक्ष के अनुसार, भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में महंगाई, बेरोजगारी और धान खरीदी को लेकर किसानों की समस्याएं बढ़ी हैं। इसके अलावा, कांग्रेस बिजली बिल और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दों पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा कर सकती है। बैठक में इन मुद्दों को चिन्हित किया जाएगा, जिन पर विधानसभा में सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

बजट को लेकर कांग्रेस के सवाल
  • क्या भाजपा सरकार का बजट जनता के लिए ठोस योजनाएं लाएगा या यह सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रहेगा?
  • सरकार के वित्तीय प्रबंधन और खर्चों की प्राथमिकता पर भी कांग्रेस सवाल उठा सकती है।
  • पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किए जाने का मुद्दा भी सदन में जोर-शोर से उठाया जाएगा।
  • केंद्र से वित्तीय सहयोग पर सवाल
  • कांग्रेस यह सवाल उठा सकती है कि केंद्र सरकार से मिलने वाली वित्तीय सहायता में कटौती क्यों हो रही है।
  • राज्य को केंद्रीय योजनाओं के तहत कितना फंड मिला और वह सही तरीके से खर्च हुआ या नहीं, इस पर भी बहस हो सकती है।

read more – EARTHQUAKE IN MANDI : भूकंप के झटकों से मंडी में अफरातफरी, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता दर्ज

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.