Chhattisgarh Budget Assembly 2nd Day 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (CG Budget Session 2024) का आज दूसरा दिन है। सत्र की कार्यवाही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से प्रारंभ हुआ । राज्यपाल ने पूरे 27 मिनट अंग्रेजी भाषा में अपना भाषण पढ़ा । दूसरे दिन विधानसभा (CG Assembly) की कार्यवाही मध्य प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री शिव नेताम के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू होगी। निधन उल्लेख के बाद प्रश्न काल होगा।
इसके बाद विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2023 विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। वहीं सड़कों की जर्जर हालत पर विधायक पुन्नूलाल मोहले उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग से चर्चा करेंगे।
Chhattisgarh Budget Assembly 2nd Day 2024
इसके अलावा जांजगीर चांपा में राखड़ के अवैध डंपिंग किए जाने पर विधायक शेष राज हरबंस आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा के दौरान हंगामे के आसार। विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार के पहले बजट को ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट बताया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट को लेकर कहा कि 9 तारीख का इंतजार कीजिए।
Chhattisgarh Budget Assembly 2nd Day 2024
छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस ने माफिया राज चलाकर दिवालियापन के कगार पर ला दिया था, उस चुनौतियों के बीच भी हमारी सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी। यह छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट होगा।