Chhattisgarh Breaking News
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। एक शख्स पिस्टल लेकर मुख्यमंत्री आवास में घुस गया। खबर है कि बंदूक लेकर आए व्यक्ति की ठीक से चेकिंग भी नहीं की जा सकी। कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों की नजर जैसे ही पिस्टल पर पड़ी तो उस युवक को घेरकर पूछताछ की गई।
युवक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के केबिन तक पहुंच गया था। राज्य अतिथि गृह पहुना को मुख्यमंत्री आवास बनाया गया है। यहां प्रदेश से हर दिन सैंकड़ों लोग CM से मिलने पहुंचते हैं। VIP लिखी गाड़ी में एक शख्स CM हाउस पहुंचा था। जिसके पास से पिस्टल बरामद की गई।
Chhattisgarh Breaking News
मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़े अफसर प्रफुल्ल ठाकुर ने मीडिया को जानकारी दी है कि ये मॉकड्रिल है। यानी पुलिस के लोग इसकी प्रैक्टिस कर रहे थे कि कोई गन लेकर सीएम हाउस आ जाए तो कार्रवाई कैसे होगी। हालांकि अभी कोई भी अभिकारी खुलकर इस पर बात नहीं कर रहा है। अफसर ये भी बता रहे हैं कि ये 25 फरवरी को तब हुआ था जब CM बंगले में नहीं थे।
Chhattisgarh Breaking News
बताया गया मॉकड्रिल का मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मॉकड्रिल की कहानी बताकर पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। क्योंकि इस मॉकड्रिल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी 25 फरवरी को सार्वजनिक नहीं की गई थी।
जब मीडिया में खबर आई तब मॉकड्रिल की बात अफसर कहने लगे। चर्चा ये भी है कि जो व्यक्ति पिस्टल लेकर आया वो जशपुर का रहने वाला था। मुख्यमंत्री का परिचित था और उसकी पिस्टल लायसेंसी थी, उसपर इन कारणों से कोई एक्शन नहीं लिया गया।