Chhattisgarh Bilaspur CRIME
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां PHE विभाग में कार्यरत SDO नमित कोसरिया पर मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। युवती ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और सात साल तक भावनात्मक रूप से उसका शोषण करता रहा।
2018 में शुरू हुई दोस्ती
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा की नमित से जान-पहचान उस समय हुई जब वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और 2018 में नमित ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। युवती ने भरोसा किया और रिश्ता आगे बढ़ा।
Chhattisgarh Bilaspur CRIME
शादी का झांसा देकर बनाया संबंध
युवती के अनुसार, नवंबर 2019 में नमित ने उसे अज्ञेय नगर स्थित अपने घर बुलाया और वहां पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। इस दौरान युवती गर्भवती भी हुई, लेकिन नमित ने उसे अबॉर्शन के लिए मजबूर कर दिया।
हर साल साथ मनाया जन्मदिन
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नमित हर साल अपना जन्मदिन उसी के साथ बिलासपुर में मनाता था। इस साल 14 अप्रैल को जब वह नहीं आया, तो उसे शक हुआ। जांच करने पर उसे पता चला कि नमित ने 3 मार्च को किसी और लड़की से सगाई कर ली है।
टूटा भरोसा, दर्ज कराई एफआईआर
सच्चाई सामने आने के बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद उसने सिविल लाइन थाना पहुंचकर रेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी SDO के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।