AB News

Chhattisgarh Bandh 2024 : लोहारीडीह कांड पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का किया आह्वान

Chhattisgarh Bandh 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और कवर्धा की घटना को लेकर कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शनिवार 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बैज ने यह घोषणा कवर्धा में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए की। पीसीसी चीफ बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल लोहारीडीह में गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंचे।

जहां उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांगा। साथ ही मृतक शिवप्रसाद साहू के शव का दोबारा PM कराने की मांग की है। वही मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में गृह विभाग ने एएसपी विकास कुमार को कल ही निलंबित किया है। अब कांग्रेस मामले में एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।

Chhattisgarh Bandh 2024

कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कवर्धा के लोहारीडीह गया था। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित वरिष्ठ नेता शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है।

उन्होंने लोहारीडीह घटना की जांच हाईकोर्ट की सिटींग जज से कराने की मांग भी रखी। इसके साथ ही आगजन में जान गंवाने वाले कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है। रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया है।

Exit mobile version