AB News

Chhattisgarh B.Ed Teacher Protest : “न नौकरी बची, न सुनवाई हो रही”, 2,897 शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर, बहाली की कर रहे मांग

Chhattisgarh B.Ed Teacher Protest

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2,897 बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर डटे इन शिक्षकों का गुस्सा अब उबाल पर है। वे सरकार से अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहे हैं और नारेबाजी तेज हो चुकी है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि अगर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती, तो उनका जीवनयापन और भी कठिन हो जाएगा।

read more – Mahtari Vandan Yojna : महिला दिवस पर बड़ा आयोजन, महतारी वंदन की 13वीं किश्त का वितरण

जानिए क्या है पूरा विवाद

Chhattisgarh B.Ed Teacher Protest

शिक्षकों की नाराजगी और आंदोलन का कारण

Chhattisgarh B.Ed Teacher Protest

बढ़ती आर्थिक तंगी और सामाजिक ताने
क्या है शिक्षकों की मांग

वहीं शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे धरना जारी रखेंगे। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है। ऐसे में अब सवाल यह है कि सरकार इस बार उनकी मांगों को कब तक सुनेगी और क्या कोई ठोस निर्णय लेगी? या फिर यह आंदोलन और लंबा खिंचता रहेगा?

read more – Raipur News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान की एक नई पहल, डी ए न्यूज़ प्लस द्वारा वृंदावन हॉल में “नारी तू नारायणी” का भव्य आयोजन

Exit mobile version