रायपुर. छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, सत्र की शुरुआत प्रश्न काल के साथ हुई, विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार में गरीबों को बाटें जाने वाले चावल को लेकर विपक्ष से सवाल किया, कहा कि गरीबों के चावल में गोरखधंधा चल रहा था, मार्च 2023 में परीक्षण किया उसमें कितने अनियमितता पाई गए बताएंगे? कितने एफआईआर हुए? कितने निलंबित हुए जानकारी दे? इसी पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि 24 मार्च 2023 तक PDS मामले में जांच करा ली जाएगी.
CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2ND DAY 2024
अपने ही सरकार के मंत्री के जवाब से असंतुष्ट हुए विधायक
CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2ND DAY 2024
खाद्य मंत्री के जवाब से विधायक कौशिक असंतुष्ट नजर आए, इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मंत्रीगण अभी पहली बार जवाब देने के लिए आए है, पहला दिन है मगर भविष्य में इस बात की चिंता सभी को करनी होगी, लेकिन आसंदी ने जांच की बात कही है.
विधायक धरमलाल कौशिक ने फिर कहा कि पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने 24 मार्च तक रिपोर्ट देने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही रफूचक्कर हो गए है, यह जो जांच का लंबित मामला है इस जांच के मामले में कितनी गड़बड़ी पाई गई अब तो आपके पास डाटा आ गया होगा वह हमें बताएं, (CHHATTISGARH BUDGET ASSEMBLY 2ND DAY 2024) जवाब में मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा 24 मार्च 2023 की स्थिति में राशन दुकानों में कुल राशि 216.08 करोड रुपए की कमी पाई गई, कार्रवाई के लिए संचालक खाद्य के अनुमोदन से परिवर्तन किया गया था. इस जवाब पर कौशिक ने असंतुष्टि जताई, उन्होंने कहा कि कमेटी बनाकर जांच कराई जाए.