रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है, सत्ता पक्ष ने कांग्रेस सरकार में बांटे गए चावल पर गोरखधंधे का आरोप लगाया. इसके बाद अब विपक्ष ने धान खरीदी का मुद्दा उठाया जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ, विपक्ष धान खरीदी का समय बढ़ाने की बात कर रहा, इसके साथ ही किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काउंटर बनाने की मांग भी कर रहे. CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2024
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी का मुद्दा सदन में उठाया, बघेल ने कहा कि हजारों किसान धान नही बेच पाए है रकबा में कटौती कर दी गई है किसान परेशान है अधिकारी उनके यहां छापे मार रहे है उनकी समस्या का समाधान जरूरी है और समाधान के लिए इस पर चर्चा जरुरी है, नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मोदी की गारंटी का पर्चा दिखाते हुए कृषक उन्नति योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रू में की जाएगी, किसानों का पैसा एक ही किस्त में भुगतान करने के लिए काउंटर पंचायत में स्थापित करने की भी बात की है हम जानना चाहते है कितने काउंटर बने है? CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2024
सदन में विपक्ष ने लगाए सरकार विरोधी नारे CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2024
किसानों के मसले पर चर्चा होने से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस शुरु हो गई, सदन के अंदर विपक्ष ने किसान विरोधी सरकार के नारे भी लगाए. विपक्ष ने धान ख़रीदी पर स्थगन प्रस्ताव दिया और चर्चा की माँग की. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा- किसानों को पैसा बग़ैर लंबी क़तार के दी जाए, पंचायतों में काउंटर बनाये जाएंगे, लेकिन इतने दिनों में कौन सी व्यवस्था की गई? इसलिए हम चाहते हैं कि स्थगन के ज़रिए हमारी बात सुनी जाये.
संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव में इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए इस विषय पर चर्चा की आवश्यकता नहीं है, इसके बाद भूपेश बघेल, उमेश पटेल ने भी की स्थगन पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के किसान परेशान हैं, चर्चा होनी चाहिए, विपक्षी विधायकों ने भी कहा- कई जिलों में टोकन नहीं काटे गए, किसानों को भुगतान नहीं हुआ है, किसानों को पैसा नहीं मिल पा रहा है, वे लाइन लगाकर खड़े हैं. विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जिनकी धान खरीदी अब तक नहीं हुई है, भुगतान भी समय पर पूरा नहीं किया गया, तो क्या आप लोग किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूत कर रहे हैं. जिसके बाद हंगामा शुरु हुआ और सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
बढ़ाई जाए धान खरीदी का समय – उमेश पटेल CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2024
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने धान खरीदी को लेकर कहा कि पिछली बार 29.06 लाख हेक्टेयर में ख़रीदी हुई थी. मंत्री का जवाब आया इस बार 26 लाख कुछ में ख़रीदी हुई है. 3 लाख हेक्टेयर कम हुआ है.अलग अलग कारण है इसके रायगढ़ में तहसीलदार जबर्दस्ती रकबा समर्पण करने फोर्स किया जा रहा है, जांजगीर में 4 हजार किसान भटक रहे है. धान बेचने को कई टोकन दिया गया है. सरकार कह रही है 145 करोड़ खरीदी कर लिए है. धान खरीदी कम किए है ,151 करोड़ खरीदना था. खरीदी की समय बढाया जाए अभी भी किसान बचे है. अधिकारियों द्वारा जोर जबरजस्ती से धान बेचने में समर्पण कराने की बात कही जा रही है.
CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2024
CHHATTISGARH ASSEMBLY BUDGET 2024


