AB News

Chhattisgarh alert due to Kolkata doctor murder incident: छत्तीसगढ़ में अलर्ट, डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा के लिए टोल-फ्री नंबर, कोलकाता केस के दोषियों को फांसी की सजा की मांग

Chhattisgarh alert due to Kolkata doctor murder incident

रायपुर।  कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और मर्डर की वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अर्लट हो गया हैं। छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और नर्स की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नबंर जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोलकाता में पीजी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया हैं कि रात में काम करने वाले डॉक्टरों और नर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक टोल फ्री नबंर जारी किया जाएगा।

टोल-फ्री नंबर जारी करने की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बंगाल में दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करने के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिससे रात में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स तत्काल पुलिस स्टेशन को सूचित कर सकेंगे।

अभद्रता करने वाले को कठोर दंड
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं और उनकी सुरक्षा और सम्मान सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में यदि कोई डॉक्टर या नर्स के साथ ऐसी अभद्रता करने की कोशिश करेगा, तो उसे कठोर दंड दिया जाएगा।

 डॉक्टरों के साथ हिंसा पर 6 घंटे के अंदर दर्ज होगी FIR….

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक नया निर्देश जारी किया है। डॉक्टरों पर हमले की स्थिति में एफआईआर 6 घंटे के भीतर दर्ज करनी होगी। इसके लिए जिम्मेदारी उस संस्थानों की होगी जहां मेडिकल स्टाफ तैनात है। बता दें कि, कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए सभी चिकित्सा संस्थानों को निर्देशित किया है।

Exit mobile version