CHHATISGRAH NEWS
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षक दिवस के दिन एक हेडमास्टर ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। वहीं मौके पर सुसाइड नोट भी मिला हैं। पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव का हैं।
बता दें कि, हेडमास्टर ने सुसाइड नोट में अपने आत्महत्या का कारण 4 लोगों को ठहराया हैं, जिनमें बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
शिक्षक दिवस पर हेडमास्टर ने कि आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार, डौंडी विकासखंड के ओड़गांव स्कूल के हेडमास्टर देवेंद्र कुमेटी जो कि घोठिया गांव में पदस्थ थे, उन्होंने गुरूवार के दिन अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। बता दें कि, उनकी पत्नी भी टीचर के पद पर हैं।
CHHATISGRAH NEWS
सुसाइड नोट बरामद
पुलिस को घटना की जगह में तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में हेडमास्टर ने अपने आत्महत्या का कारण 4 लोगों को ठहराया हैं। सुसाइड नोट में हेडमास्टर ने लिखा है कि, नौकरी के नाम पर ठगे गए पैसे को अब तुम दिलाओगे। इसमें एक व्यक्ति के नाम का भी जिक्र हैं। वहीं सुसाइड नोट में कुछ बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और मामले की जांच कर रही हैं।