spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

CHHAAVA BOX OFFICE : विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी बॉक्स ऑफिस की नई बादशाह, तोड़ा ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड!

CHHAAVA BOX OFFICE

मुंबई। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 29 दिन पूरे कर लिए हैं और यह फिल्म अब भी शानदार कमाई कर रही है। शुरू में इस फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे दर्शकों ने इसे देखा, यह बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिखने लगी।

read more – CG Topper Helicopter Ride : छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स की ‘उड़ान’ अटकी: हेलीकॉप्टर राइड और प्रोत्साहन राशि पर सस्पेंस, टॉपर्स कर रहे इंतजार

‘छावा’ की तगड़ी कमाई – 29वें दिन भी बरकरार जबरदस्त क्रेज

14 मार्च को होली की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला। जहां 28वें दिन फिल्म ने ₹4.5 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं 29वें दिन इसमें 61.11% की बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने ₹7.25 करोड़ का कलेक्शन किया।

CHHAAVA BOX OFFICE

कमाई का ब्रेकडाउन:
  • हिंदी: ₹6.5 करोड़
  • तेलुगू: ₹0.75 करोड़
  • कुल (29वें दिन): ₹7.25 करोड़
  • अब तक की टोटल कमाई: ₹546.75 करोड़
‘छावा’ ने ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को छोड़ा पीछे

फिल्म ने पहले ‘गदर 2’ की कमाई के रिकॉर्ड को धूल चटाई और अब शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया है। इसका मतलब साफ है कि विक्की कौशल अब बॉलीवुड के नए सुपरस्टार बनकर उभरे हैं।

CHHAAVA BOX OFFICE

अब तक के सबसे बड़े रिकॉर्ड

  • विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी।
  • 2024 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल।
  • ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली विक्की कौशल की पहली फिल्म।

फिल्म की शानदार कमाई को देखकर लगता है कि यह जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। क्या ‘छावा’ SRK की ‘जवान’ और ‘डंकी’ के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

read more – Maharashtra News : महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.