AB News

CHAOS IN B.ED EXAM : रायपुर में B.Ed परीक्षा से वंचित हुए अभ्यर्थी, समय से पहले बंद किया गया परीक्षा केंद्र का गेट

CHAOS IN B.ED EXAM

रायपुर। 22 मई 2025, गुरुवार को प्रदेश भर में B.Ed एवं D.El.Ed. की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गईं। सुबह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक B.Ed की परीक्षा और दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक D.El.Ed की परीक्षा आयोजित की गई। लेकिन राजधानी रायपुर से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, जहां कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में शामिल होने पहुंचे कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने परीक्षा समय से पहले ही गेट बंद कर दिया, जिससे वे अंदर नहीं जा सके और परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए।

CHAOS IN B.ED EXAM

अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की कोशिश की, लेकिन गेट पहले ही बंद कर दिया गया था। इस घटना के कारण उनका पूरा साल खराब हो गया है। छात्रों ने परीक्षा प्रबंधन और शिक्षा विभाग से न्याय की मांग की है।

फिलहाल स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। परीक्षा से वंचित हुए छात्रों की संख्या कितनी है, इसका भी स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है।

वहीं इस घटना ने परीक्षा प्रणाली और केंद्रों पर निगरानी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और प्रभावित छात्रों को क्या राहत मिलती है।

READ MORE – NARAYANPUR ENCOUNTER : अबूझमाड़ मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी, 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली बसवा राजू समेत 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

 

 

 

Exit mobile version