Chandigarh Haryana Crime News
Chandigarh Haryana Crime News :चंडीगढ़: ढाई वर्ष तक चले इस मामले में 16 लोगों ने गवाही भी दे डाली है। सोमवार को उन्होंने ये निर्णय सुनाया है। दोषी महिला पर 15 हजार रुपये जुर्माना भी लगा दिया है।
Chandigarh Haryana Crime News :यूपी के शाहजहांपुर जिले के हथगांव गांव निवासी कांता अपने पति विनोद के साथ पानीपत के तहसील कैंप स्थित विकास नगर में किराए पर रह रही थी।
उसके पति विनोद यहां एक फैक्टरी में ही काम किया करती थी। उसके पड़ोस में ही उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव पनियानी निवासी लक्ष्मी रहती है।
https://www.instagram.com/abnews/
21 जून 2021 को कांता व लक्ष्मी की पानी के लिए कहासुनी शुरू हो गई थी। 22 जून को कांता पानी का कैंपर लेने के लिए नीचे चली गई थी।
इस दौरान लक्ष्मी ने उसके कमरे में घुसकर कांता के चार माह के बेटे हर्षित को तेजाब पिला डाला था। कांता ने लक्ष्मी को कमरे से निकलते हुए देख लिया था। जब कांता कमरे में पहुंची तो हर्षित के मुंह से झाग निकलने लगा था।
इसके उपरांत कांता ने बेटे हर्षित को मॉडल टाउन स्थित निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया था। 24 जून 2021 को हर्षित की हालत में सुधार हो गया था।
कांता व उसका पति विनोद हर्षित को घर लेकर आ रहा था। इस बीच रास्ते में हर्षित की मौत हो चुकी थी। कांता ने इस केस की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने शिकायत पर कांता के कमरे का निरीक्षण कर तेजाब के सैंपल जुटाए और टेस्ट के उपरांत लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मकान मालिक सुरेंद के मकान से तेजाब की बोतल भी जब्त कर ली गई थी। पुलिस पूछताछ में लक्ष्मी ने हत्या को अंजाम देना कबूल कर लिया था।