spot_img
Thursday, October 16, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…! मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS को मिला टिकट…यहां देखें

पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी...

Latest Posts

Champions Trophy : 29 साल बाद पाकिस्तान में बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात!

Champions Trophy

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज यानि की 19 फ़रवरी से किया जा रहा है, जो 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के जरिए देश में 29 साल बाद किसी बड़े आईसीसी आयोजन की वापसी का प्रतीक है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में दुनिया की आठ शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसके लिए सुरक्षा दृष्टि से पाकिस्तानी प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

जहा एक ओर पाकिस्तान सरकार और पंजाब पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी मैचों के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रहे। तो वहीं लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाने वाले मैचों के लिए 12,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Champions Trophy

टीमों का शेड्यूल और खास मुकाबले:
  • उद्घाटन मैच: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची, 19 फरवरी)
  • भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला: यह हाई-वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा, क्योंकि भारत ने सुरक्षा चिंताओं के चलते पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है।
  • फाइनल: 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में संभावित रूप से खेला जाएगा, लेकिन अगर भारत या पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो इसे दुबई में शिफ्ट किया जा सकता है।
पाकिस्तान के लिए खास मौका

गौरतलब है कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर रोक लग गई थी। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं और पीएसएल के सफल आयोजन के बाद अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की क्रिकेट मेजबानी को फिर से मजबूत कर सकता है। इस टूर्नामेंट में न केवल रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा, बल्कि यह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को मजबूती देने का भी सुनहरा अवसर होगा।

read more – Delhi CM Name Announcement : दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समय फिर बदला, अब नए समय पर होगा समारोह!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.