spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Chaitra Navratri 2024 Day 5 : नवरात्रि के पांचवे दिन कैसे करें स्कंदमाता की पूजा विधि, जानिए मुहूर्त, मंत्र, भोग, आरती

Chaitra Navratri 2024 Day 5

नवरात्रि के पांचवे दिन विधि-विधान के साथ स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंद का अर्थ है कार्तिकेय यानी भगवान कार्तिकेय की माता। भगवान कार्तिकेय बाल रूप में स्कंदमाता की गोद में विराजते हैं। स्कंदमाता को बुद्धि और विवेक की देवी भी कहा जाता है। नवरात्रि में स्कंदमाता की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है, जिससे कि व्यक्ति अपने जीवन के फैसले बिना किसी भय के सही दिशा में लेता है।चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि पर आज शनिवार को देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। आइए जानते हैं नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, आरती और भोग।

चैत्र नवरात्रि के 5वें दिन के मुहूर्त
  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:28 एएम से 05:13 एएम तक
  • अभिजित मुहूर्त: 11:56 एएम से 12:47 पीएम तक
  • शुभ-उत्तम मुहूर्त: 07:34 एएम से 09:10 एएम तक
स्कंदमाता की पूजा विधि

प्रातः स्नान के बाद स्कंदमाता को स्मरण करके उनकी मूर्ति या तस्वीर पर लाल फूल, अक्षत्, सिंदूर, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें। इस दौरान मां स्कंदमाता के मंत्र का उच्चारण शुद्धता से करें। फिर केले या बताशे का भोग लगाएं। उसके बाद दुर्गा चालीसा पाठ और मां स्कंदमाता की महिमा का बखान करें। उनकी घी के दीपक से आरती उतारें।

  • प्रिय रंग – पीला
  • प्रिय भोग – केला
स्कंदमाता का मंत्र
  • ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:
  • या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
  • सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।
स्कंदमाता की पूजा का महत्व
  • स्कंदमाता की पूजा करने से दुख दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है।
  • संतानहीन लोगो को मां स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए और उनसे पुत्र प्राप्ति का आशीष मांगना चाहिए।
  • स्कंदमाता की पूजा करने से कार्यों में सफलता भी प्राप्त होती है, यदि शत्रुओं पर विजय की कामना से यह व्रत या पूजन कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलेगी।
  • स्कंदमाता की पूजा करने से मोक्ष मिलता है, जो व्यक्ति जीवन और मरण के चक्र से बाहर निकलना चाहता है, उसे भी स्कंदमाता की आराधना करनी चाहिए।
  • परिवार में खुशहाली के लिए भी स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए।
स्कंदमाता के प्रकट होने की पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार स्कंदमाता की उत्पत्ति तारकासुर नामक राक्षस का अंत करने के लिए हुआ था। तारकासुर राक्षस का अंत केवल शिव पुत्र द्वारा ही संभव था। तारकासुर राक्षस का वद्ध करने के लिए मां पार्वित ने अपने पुत्र कार्तिकेय (जिनको स्कंद भी कहा जाता है) को दैत्य तारकासुर से युद्ध लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया। जिसके लिए मां पार्वती को स्कंदमाता का रूप लेना पड़ा। स्कंदमाता से युद्ध का प्रशिक्षण लेने के बाद कार्तिकेय जी ने तारकासुर का वद्ध किया।

स्कंदमाता की आरती

जय तेरी हो स्कंदमाता,
पांचवां नाम तुम्हारा आता।
सब के मन की जानन हारी,
जगजननी सब की महतारी।

तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं,
हर दम तुम्हें ध्याता रहूं मैं।
कई नामों से तुझे पुकारा,
मुझे एक है तेरा सहारा।

कहीं पहाड़ों पर है डेरा,
कई शहरों में तेरा बसेरा।
हर मंदिर में तेरे नजारे,
गुण गाए तेरे भक्त प्यारे।

भक्ति अपनी मुझे दिला दो,
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।
इंद्र आदि देवता मिल सारे,
करें पुकार तुम्हारे द्वारे।

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए,
तुम ही खंडा हाथ उठाएं।
दास को सदा बचाने आईं,
चमन की आस पुराने आई।

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.