Chaitanya Baghel : रायपुर से बड़ी खबर…! चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड…6 सितंबर तक भेजा गया जेल
Shubhra Nandi
Chaitanya Baghel
रायपुर, 23 अगस्त। Chaitanya Baghel : प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अब उन्हें 6 सितंबर 2025 तक जेल में न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा।
ED ने नहीं मांगी कस्टोडी की मियाद
ED ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने पर उन्हें रायपुर स्थित स्पेशल ED कोर्ट में पेश किया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि इस बार ईडी ने रिमांड बढ़ाने का कोई आवेदन पेश नहीं किया, जिससे कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए।
कोर्ट का आदेश
ED स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। आदेश के अनुसार, चैतन्य बघेल को सीधे जेल भेज दिया गया और अगली सुनवाई 6 सितंबर 2025 को होगी।
मामला क्या है?
हालांकि इस पेशी में मामले से जुड़े विस्तृत आरोपों पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी धनशोधन (Money Laundering) से जुड़े एक बड़े मामले में हुई थी, जिस पर ईडी पिछले कुछ समय से जांच कर रही है।
अब अगली सुनवाई तक चैतन्य बघेल न्यायिक हिरासत (Chaitanya Baghel) में रहेंगे। ED की ओर से यदि आगे कोई पूरक आवेदन या चार्जशीट दाखिल की जाती है, तो उस पर अगली सुनवाई में फैसला होगा।