
वारदात से दहशत, पर पुलिस की तत्परता से मिली राहत
Chain snatching in Khairagarh : खैरागढ़ (राजनांदगांव)। ग्राम सलोनी में एक वृद्ध महिला से दिनदहाड़े मंगलसूत्र झपटकर फरार हुए दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 21 अगस्त की है, जब दो युवक पानी मांगने के बहाने महिला के घर पहुंचे और मौका पाते ही सोने का मंगलसूत्र झपटकर बाइक से भाग निकले। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
पुलिस की सतर्कता और सायबर सेल की तकनीकी मदद
Chain snatching in Khairagarh : पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के निर्देशन में जालबांधा पुलिस चौकी और साइबर सेल खैरागढ़ की संयुक्त टीम ने मामले में तेजी से जांच शुरू की। गांव के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस की नजर ग्राम करमतरा के दो युवकों पर गई।

पूछताछ में कबूला जुर्म, और खुला बड़ा राज
Chain snatching in Khairagarh : पकड़े गए युवकों की पहचान मकसूदन साहू (21) और ओमप्रकाश साहू (19) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने न सिर्फ इस वारदात को कबूल किया, बल्कि रायपुर, धमतरी और बालोद जिलों में भी इसी तरह की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी।
Chain snatching in Khairagarh : पुलिस ने आरोपियों से न केवल चोरी गया मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की, बल्कि बड़ी मात्रा में छिपाकर रखे गए आभूषणों को भी जब्त किया है. बरामद सामान में तीन सोने के लॉकेट, दो सोने के नेकलेस, चांदी के कड़े, अंगूठियां, बिछिया, ताबीज, करधन और पायल शामिल हैं. जब्त आभूषणों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है.
कई धाराओं में अपराध दर्ज, भेजा गया जेल
Chain snatching in Khairagarh : पुलिस ने दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304(2), 3(5) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

खैरागढ़ पुलिस की बड़ी सफलता
Chain snatching in Khairagarh : इस कार्रवाई को खैरागढ़ पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में बढ़ रही चैन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सतर्कता की खुलकर सराहना की है।