AB News

CGPSC Scam : छत्तीसगढ़ में सीबीआई जांच से हटा बैन, बिरनपुर हत्याकांड और CGPSC घोटाले पर होगी जांच, प्रदेश में कही भी हो सकती जांच

CGPSC Scam

रायपुर। राज्य सरकार ने सीबीआइ जांच पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। पूर्ववर्ती बघेल सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच के लिए दी गई सहमति वापस ले ली थी। इस मामले में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर केंद्रीय जांच एजेंसी को फिर से सहमति प्रदान की है।

जांच एजेंसी सबसे पहले बिरनपुर हत्या और पीएससी घोटाले की जांच करेगी। बता दें कि दिसंबर 2018 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 10 जनवरी 2019 में सीबीआइ पर बैन लगाया था।

उल्लेखनीय है कि, सीबीआई के प्रवेश पर रोक से पहले यहां सीबीआई जग्गी हत्याकांड, बिलासपुर के पत्रकार सुशील पाठक और छुरा के उमेश राजपूत की हत्या, एसईसीएल कोल घोटाला, आईएएस बीएल अग्रवाल रिश्वत कांड, भिलाई का मैगनीज कांड और एक पूर्व मंत्री की कथित अश्लील सीडी कांड की जांच में शामिल थी।

read more – CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTION VOTING PHASE 2 : दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर वोटिंग शुरू, पूर्व CM बघेल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, राजनांदगांव में EVM मशीन में आई तकनीकी दिक्कत

सीबीआई को मिली जांच की अनुमति के बाद राज्य के दो चर्चित मामले बेमेतरा जिले के साजा थाना अंतर्गत बिरनपुर में हुए हत्याकांड की जांच जल्द शुरू होने की संभावना है। वहीं, छत्तीसगढ़ के चर्चित लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाला की राज्य सरकार ने जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआइ को सौंप दी है। इस प्रकरण को ईओडब्ल्यू-एसीबी में दर्ज एफआइआर के साथ ही पीएससी घोटाले में दर्ज एक और एफआइआर को सीबीआइ को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Exit mobile version