AB News

Chhattisgarh Public Service Commission interview dates released: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का इंटरव्यू डेट्स जारी, 703 कैंडिडेट्स का हुआ चयन

Chhattisgarh Public Service Commission interview dates released

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने नतीजे घोषित होने के बाद इंटरव्यू के लिए भी डेट्स जारी कर दी गई हैं। चुने गए 703 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच होगा। 242 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 3597 प्रतिभागी शामिल हुए थे।

दरअसल, जून 2023 की CGPSC मेंस परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें 703 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इससे पहले CGPSC प्री परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी पास हुए थे। राज्य सरकार के 17 विभिन्न विभागों के कुल 242 पदों के लिए 703 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

Chhattisgarh Police Transfer: रायपुर में 55 पुलिसकर्मियों के तबादले, SI और ASI भी शामिल; देर रात जारी हुआ आदेश, देखें पूरी सूची।

Chhattisgarh Public Service Commission interview dates released

डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन दो पाली में होगा

कैंडिडेट्स का इंटरव्यू के एक दिन पहले ही डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन दो पाली में किया जाएगा। पहला वेरिफिकेशन 10 से 1 बजे तक की जाएगी। वही दूसरी पाली 2 से 5 तक रखी गई है। जो कैंडिडेट्स डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन नही करा पाते हैं इंटरव्यू में शामिल नही हो सकते।

242 पदों के लिए भर्ती

बता दें कि, CGPSC ने 242 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल विज्ञापन जारी किया था। जिसकी परीक्षा 11 फरवरी 2024 को ली गई थी। जिसमें 1 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

 

 

 

Exit mobile version