
रायपुर। Cg Weather Update: राजधानी रायपुर में मंगलवार (19 अगस्त) को आकाश में आंशिक बादल छाए रहने के साथ एक-दो बार पानी गिरने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 26°C के आसपास रहने की संभावना है.
सुकमा जिले में 143 मिमी बारिश
Cg Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सुकमा जिले में सबसे ज्यादा 143 मिमी बारिश हुई है। वहीं कांकेर जिले में 127.8 मिमी, बस्तर में 80.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 70.1 मिमी, बीजापुर में 78 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 100 मिमी, बालोद में 28.2 मिमी, धमतरी में 24 मिमी, गरियाबंद में 30.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
Swearing in of Ministers : मंत्रियों का शपथ ग्रहण LIVE…! राजभवन में 3 मंत्री ले रहे हैं शपथ…देखिये सीधा प्रसारण
Cg Weather Update: इसके अलावा दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कबीरधाम जिले में मध्यम हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

अगले तीन दिन के मौसम का पूर्वानुमान
Cg Weather Update: 19 अगस्त (मंगलवार) के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इन जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।
Ganeshotsav Festival : रायपुर में गणेशोत्सव को लेकर प्रशासन सख्त…! पंडालों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…यहां देखें List
Cg Weather Update: 20 अगस्त (बुधवार) को मौसम विभाग ने प्रदेश के नारायणपुर, कांकेर, राजनांदगांव और बेमेतरा जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोरिया, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, बालोद, दुर्ग, रायपुर और बीजापुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही यहां बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।21 अगस्त (गुरुवार) को विभाग ने प्रदेश के रायगढ़, जांजगीर चांपा, बलोदाबाजार, महासमुंद, बीजापुर तथा सुकमा जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Delhi Chief Minister : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला…! जन सुनवाई के दौरान हाथ पकड़कर खींचने की हुई कोशिश

इस सिस्टम से हो रही बारिश
Cg Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिम-मध्य दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश तटों और उत्तर-पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। एक द्रोणिका पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी भागों से पूर्व मध्य अरब सागर तक बनी हुई है, जो दक्षिण ओडिशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना, दक्षिण महाराष्ट्र के ऊपर निम्न दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण से होकर गुजर रही है। उत्तर-पूर्व अरब सागर से ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ पर निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ी है और दक्षिण की ओर झुकी हुई है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो रही है।