CG Weather Update
रायपुर। अब देशभर में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो बादल साफ होते ही प्रदेश में ठंड में बढ़ोतरी होते दिख रही है।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो रायपुर समेत सभी जिलों में दिन और रात के पारा में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ने लगी है। दरअसल, द्रोणिका के प्रभाव के कारण हवा में नमी की मात्रा घट रही है, जिसके बाद तापमान में गिरावट हो रही है।
वही मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के भीतर तापमान में 5 से 6 डिग्री गिरावट के आसार नज़र आ रहा है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में जल्द ही बर्फबारी शुरू होगी। इसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के तापमान पर पड़ेगा, जिससे दिन और रात दोनों समय ठंड बढ़ने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर से ही तेज सर्दी की शुरूआत हो जाएगी। वहीं नवंबर के दूसरे व चौथे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
READ MORE – Manipur Violence : जिरिबाम में हिंसा का दौर जारी, अपह्त 6 लोगों में 3 का शव बरामद, इन जिलों में लागू AFSPA