CG Weather Update
रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर समेत बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया गया है।
वही आज रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं और तेज हवा चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
CG Weather Update
इसके साथ ही कहीं-कहीं पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चलेगी। रायपुर समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ देर रात जमकर बारिश हुई। अचानक हुई इस बारिश से तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी, और तेज धूप और गर्मी से ज्यादा राहत मिलेगी।