AB News

CG Weather : छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत मिलने के साथ कुछ कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना

CG Weather

रायपुर। प्रदेश में इन दिनों बदलते मौसम के कारण बीते दिनों ठंड से राहत मिली है। तो वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। तो वहीं अगले कुछ दिनों में ठंड में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। रायपुर मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर के लिए प्रदेश में गरज-चमक के साथ वज्रपात, ओले और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

वहीं, आगामी 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र स्थित था।

अगले 24 घंटों में यह क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर होकर एक सामान्य निम्न दबाव में बदल सकता है। इसके अलावा, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हरियाणा के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।

read more – CG Municipal Election 2025 : 31 दिसंबर को लागू हो सकता है आचार संहिता, एक साथ कराए जा सकते हैं दोनों इलेक्शन

 

Exit mobile version