CG Vidhan Sabha Budget Session
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही आज शुरू हो गई है। प्रश्नकाल के दौरान गृह, आवास, पर्यावरण, वाणिज्य और उद्योग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो रही है। विधायक चातुरी नंद ने पुलिस कर्मियों के वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में प्रश्न उठाया, जिसका उत्तर उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया। वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने दो महत्वपूर्ण अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किए हैं:
- मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य करने का प्रस्ताव।
- प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष नीति बनाने का प्रस्ताव।
READ MORE – Special Holi In Amroha : अमरोहा का अनोखा संगम, मुस्लिम परिवार की होली की टोपियाँ बनीं भाईचारे की पहचान
इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभिन्न पत्र सदन के पटल पर रखे हैं। सदन में आज कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होनी है, साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा।
वहीं इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गोमर्डा अभ्यारण्य में बाघ की करंट से मौत का मुद्दा उठाया। विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा और भावना बोहरा ने राजस्व अभिलेखों के ऑनलाइन होने से हो रही असुविधाओं पर चर्चा की। सदन में आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी, जिसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के विभागों से संबंधित विषय शामिल हैं।
गौरतलब है कि कल, बजट सत्र के आठवें दिन, गौ तस्करी का मामला सदन में जोरशोर से उठा था, जिसमें कांग्रेस विधायकों ने गौ हत्या बंद करने के नारे लगाए थे।