CG Transfer News
रायपुर। छत्तीसगढ़ जेल प्रशासन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए राज्यभर में कार्यरत 47 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल में केंद्रीय जेल रायपुर, विभिन्न जिला जेलों और उप जेलों में पदस्थ डिप्टी जेलर, मुख्य प्रहरी, प्रहरी और वाहन चालकों तक के नाम शामिल हैं।
CG Transfer News
जारी आदेश के अनुसार, उप जेल अधीक्षक अलोइस कुजूर को जगदलपुर से स्थानांतरित कर जिला जेल दंतेवाड़ा भेजा गया है, वहीं दंतेवाड़ा में पदस्थ उप जेल अधीक्षक जीएस शोरी को रायगढ़ में नई जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि शोरी का तबादला स्व-वेतन (अपने खर्च पर) किया गया है।
इसके अलावा कई मुख्य प्रहरियों और जेल प्रहरियों को भी एक जेल परिसर से दूसरे में स्थानांतरित किया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह कदम जेल प्रबंधन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि आने वाले समय में और भी तबादलों की सूची जारी हो सकती है, जिससे राज्य के जेल परिसरों में एक नई कार्यसंस्कृति और कार्यप्रणाली की उम्मीद जताई जा रही है।
यह फेरबदल न केवल अधिकारियों की जिम्मेदारियों को पुनर्परिभाषित करेगा बल्कि राज्य के जेल तंत्र को भी अधिक व्यवस्थित और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।