रायपुर, 05 अक्टूबर। CG Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। शनिवार के अवकाश दिवस पर विभाग ने एक बड़ी सूची जारी करते हुए परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक और महिला आरक्षकों का तबादला किया है। इन तबादलों को रोटेशन नीति के तहत किया गया है।एआई प्रशिक्षण पाठ्यक्रमस्वास्थ्य सम्मेलन टिकट
सूत्रों के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों के उड़नदस्ता प्रभारियों और सीमावर्ती चेकपोस्ट इंचार्जों को भी नई जगहों पर भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पिछले डेढ़ वर्षों से लंबित फेरबदल को अब समय पर निष्पादित कर प्रशासनिक सुचालन सुनिश्चित किया गया है।
नए परिवहन मंत्री केदार कश्यप के कार्यभार संभालने के बाद यह पहला बड़ा प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है। इससे विभागीय कामकाज में तेजी और पारदर्शिता आने की उम्मीद जताई जा रही है।


