spot_img
Tuesday, November 4, 2025

Horrific Road Accident : बाराबंकी में हृदय विदारक हादसा…! ट्रक और अर्टिगा की टक्कर…एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित 6 की मौत

बाराबंकी, 04 नवंबर। Horrific Road Accident : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो...

Latest Posts

CG State Foundation Day : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 03 नवंबर। CG State Foundation Day : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित 5 दिवसीय राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी दूसरे दिन भी दर्शकों का प्रमुख आकर्षण बनी रही।

प्रदर्शनी में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, विकास कार्यों, सामाजिक उत्थान, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल प्रगति को रोचक और सुलभ रूप में प्रदर्शित किया गया। एलईडी स्क्रीन पर लगातार प्रसारित हो रही “सॉफ्ट स्टोरी” के माध्यम से लोग योजनाओं को सहज रूप से समझ रहे हैं।

नयापारा राजिम से आई मां दुर्गा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे बेहद उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया। समूह की अध्यक्ष नेहा साहू ने कहा कि उन्हें महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और उनके बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र से पोषण आहार प्राप्त हो रहा है। सचिव संतोषी साहू ने कहा कि प्रदर्शनी से उन्हें कई नई जानकारियाँ मिलीं।

नवीन कॉलेज की छात्राओं कुमारी टीनू साहू, खुशबू साहू, पाखी सोनवानी, प्रियंका, काजल निहाल और कंचन यादव ने महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना और भर्ती में पारदर्शिता जैसी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है।

राज्योत्सव देखने आई रायपुर की पारुल चंद्राकर, सोनाली धुरंधर और विधि धुरंधर ने प्रदर्शनी को सराहनीय बताया और कहा कि इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग योजनाओं की जानकारी सरल रूप से प्राप्त कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासनिक अकादमी चंद्रखुरी में प्रशिक्षणरत इंद्रजीत सिंदार ने प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें उपलब्ध प्रचार सामग्री न केवल जानकारीपूर्ण है, बल्कि आम जनता को योजनाओं के लाभ से जोड़ने में भी मदद करेगी।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को देखने भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रचार सामग्री निःशुल्क वितरित की जा रही है, जिससे लोग योजनाओं की विस्तृत जानकारी घर ले जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी ने राज्य की उपलब्धियों, पारदर्शी शासन व्यवस्था और नागरिक सहभागिता की जीवंत झलक पेश की है, जो “नए छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करती है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.