रायपुर, 02 नवम्बर। CG Rajyostav : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे राज्योत्सव-2025 में ऊर्जा विभाग की प्रदर्शनी ‘ऊर्जा की धुरी छत्तीसगढ़’ थीम पर सजाई गई है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना पर विशेष फोकस किया गया है। इस योजना के तहत आम नागरिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर सूर्य की रोशनी से बिजली बना सकेंगे। इससे लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
जागरूकता और नवाचार
ऊर्जा विभाग की टीम ने प्रदर्शनी में क्विज़, कठपुतली नाटक और मॉडल के माध्यम से लोगों को बिजली सुरक्षा और सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति जागरूक किया। प्रदर्शनी में आदर्श ग्राम, आदर्श सोलर ग्राम और आदर्श सोलर शहर के मॉडल भी दिखाए गए हैं।
सुविधाएं और सब्सिडी की जानकारी
केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी योजनाओं की जानकारी बैनर, पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से दी जा रही है। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग का मोबाइल ऐप “मोर बिजली” भी लोगों को आकर्षित कर रहा है, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को 36 प्रकार की बिजली सेवाएं मोबाइल पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं।
लोगों की राय
धरसिवा ब्लॉक के ग्राम टाडा के निवासी पेमेन्द्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से गांवों में मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। वहीं अभनपुर के श्री प्रकाश कुंभकार, राजीव पटेल और कुलेश्वर साहू ने इस योजना को जनहित में उपयोगी बताया।
