CG Raipur Shivnath Express Train Robbery
दुर्ग। गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस में शुक्रवार तड़के एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन की पत्नी के पर्स से करीब 65 लाख रुपये के हीरे-जवाहरात, नगद रुपये और मोबाइल चोरी हो गए। ये चोरी ट्रेन के A-1 एसी कोच में उस वक्त हुई जब महिला यात्री गहरी नींद में थीं।
पीड़िता हिना पटेल, जो गोंदिया निवासी और व्यवसायी दिनेश भाई पटेल की पत्नी हैं, शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना हुई थीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रेन सुबह करीब 4 बजे राजनांदगांव स्टेशन पहुंची, उनकी आंख लग गई। जब ट्रेन ने 5 बजे के आसपास दुर्ग स्टेशन छोड़ा, तब उन्होंने देखा कि उनका कीमती पर्स गायब है।
CG Raipur Shivnath Express Train Robbery
पर्स में करीब 65 लाख रुपये की ज्वेलरी रखी थी जिसमें एक हार जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई गई है, दूसरा हार 25 लाख का और हीरे की चार अंगूठियाँ जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही पर्स में 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी रखा था।
घटना की सूचना मिलते ही हिना पटेल ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर तत्काल जीआरपी से संपर्क किया। चूंकि चोरी की आशंका राजनांदगांव और भिलाई-3 स्टेशन के बीच की है, इसलिए रायपुर जीआरपी ने जीरो में अपराध दर्ज कर मामला भिलाई-3 जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया।
CG Raipur Shivnath Express Train Robbery
रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कोच में उस दौरान सफर कर रहे यात्रियों व स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक चोरी गए सामान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी दोनों ही जांच में जुटे हुए हैं।
इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब चोरी ट्रेन के एसी कोच में हुई हो। यात्री वर्ग में डर और चिंता का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा और उनका कीमती सामान बरामद किया जाएगा।