अंबिकापुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को सरगुजा पहुंची. अंबिकापुर की मंडी में राहुल गांधी ने किसानों और दुकानदारों से बातचीत की. बता दे कि उदयपुर के रामगढ़ से यात्रा की शुरुआत हुई थी, ये यात्रा लखनपुर होते हुए अंबिकापुर पहुंची है. सरगुजा के उदयपुर में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की, आमजनता के बीच कहा कि महंगाई बढ़ रही, हिंसा नफरत फैल रही, 24 घंटे आपके साथ अन्याय हो रहा है लेकिन आपको पता ही नही है, इन सबके ऊपर प्रधानमंत्री बैठे हुए है.
राहुल गांधी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के पहले मालिक आदिवासी हैं, भाजपा ने नया शब्द निकाला, उन्होंने कहा कि आप आदिवासी नहीं हो, आप वनवासी हो. मतलब आप हिंदुस्तान के पहले मालिक नहीं हो, आपको जंगल में रहना है, उससे बाहर नहीं आना है.

आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं तो जंगल से बाहर नहीं आ सकते हैं, आपके जंगल धीरे-धीरे छोटे हो रहे हैं. जब ये गायब हो जाएंगे तो कहेंगे कि आपका जल, जंगल, जमीन गई, अब भीख मांगो.
वही जब नारायणी परिसर में राहुल गांधी पहुंचे तो यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अंबिकापुर में किसानों से मुलाकात किए, ये तब है जब पंजाब, हरियाणा और यूपी से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं, पीएम मोदी ने किसान कानून वापस लिया था, तब 3 वादे किए थे।, इसमें स्वामी नाथन की सिफारिश लागू की जाएगी, MSP लागू करेंगे, इसका मतलब मिनिमम सपोर्ट प्राइस होता है, ना कि मोदी सपोर्ट प्राइस.

कन्हैया कुमार ने कहा कि, राहुल गांधी ने किसानों की समस्याओं को सुना, ठीक इसी समय देश में किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. पीएम अपने मित्रों का कर्जा माफ कर सकते है, तो अन्नदाताओं की भी कर्ज माफी हो सकती है.