AB News

CG Radio Program : दीदी के गोठ से गूंजा आत्मनिर्भरता का संदेश, गांव-गांव में सुनाई दी उम्मीद की आवाज

CG Radio Program: Message of self-reliance resonated from Didi's Goth, voice of hope was heard in every village

CG Radio Program

रायपुर, 31 अगस्त। CG Radio Program : छत्तीसगढ़ की मिट्टी में आज एक नई आवाज गूंजी — “दीदी के गोठ”। यह सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि गांव की महिलाओं के सपनों को उड़ान देने वाली पहल है।

12.15 बजे, जैसे ही प्रदेशभर के आकाशवाणी केंद्रों से कार्यक्रम का प्रसारण शुरू हुआ, 33 जिलों और 580 से अधिक संकुलों में हजारों दीदियों ने रेडियो के सामने बैठकर इसे सुना। कहीं सामुदायिक भवनों में भीड़ थी, तो कहीं आंगन में रेडियो के चारों ओर उम्मीदें जमा थीं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इसे सुना और कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे “ग्रामीण महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय” बताया।

कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं की सफलता की कहानियाँ सुनाई गईं — कैसे किसी दीदी ने बकरी पालन से अपने बच्चों की पढ़ाई शुरू की, तो किसी ने सब्जी बेचकर घर को रोशन किया।

“दीदी के गोठ” अब केवल एक प्रसारण नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की आवाज बन चुका है। अगली कड़ी का इंतजार अब हर गांव की दीदी को है।

Exit mobile version