spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

CG Politics : धर्मांतरण बयान विवाद, दीपक बैज ने अरविंद नेताम, केदार कश्यप और महेश कश्यप को भेजा मानहानि का नोटिस, 15 दिन में माफी नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

CG Politics

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धर्म को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप और भाजपा सांसद महेश कश्यप को कानूनी नोटिस भेजा है। बैज ने तीनों से 15 दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है, अन्यथा उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है।

READ MORE – Air India Flight Emergency Landing : बम की धमकी से फुकेट-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 156 यात्री सुरक्षित

नोटिस में कहा गया है कि इन नेताओं ने बैज के धर्म और आस्था पर सवाल उठाते हुए झूठे, भ्रामक और मनगढ़ंत बयान दिए, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। यह बयान जानबूझकर दिए गए प्रतीत होते हैं और इनका उद्देश्य राजनीतिक छवि को धूमिल करना और उनके राजनीतिक भविष्य की हत्या करना है।

CG Politics

बैज की ओर से उनके वकील संदीप दुबे द्वारा भेजे गए नोटिस में अरविंद नेताम के 7 जून के बयान का खास तौर पर ज़िक्र किया गया है, जिसमें नेताम ने सवाल उठाया था कि “क्या दीपक बैज ईसाई धर्म में मतांतरित हो गए हैं?” यह बयान मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हुआ, जिसके बाद बैज ने इसे गंभीरता से लेते हुए कानूनी प्रक्रिया अपनाई है।

नोटिस में बताया गया है कि दीपक बैज आदिवासी समाज से आते हैं और वे बूढ़ादेव, महादेव, और मां दंतेश्वरी देवी की पूजा करते हैं। उन पर धर्मांतरण का सवाल उठाना न केवल अपमानजनक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी प्रभावित करने वाला कृत्य है।

वकील द्वारा भेजे गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि नेताम, कश्यप और महेश कश्यप के बयान भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 356 के तहत दंडनीय अपराध हैं। यदि 15 दिनों के भीतर जवाब या माफी नहीं मिलती, तो इनके खिलाफ कोर्ट में कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

CG Politics

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यह भी कहा कि अरविंद नेताम अब आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं और सवाल उठाया कि क्या उन्हें किसी प्रकार का भय या प्रलोभन दिया गया है? बता दें कि यह विवाद प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ लेता दिख रहा है, जहां धर्म, राजनीति और सामाजिक प्रतिष्ठा एक संवेदनशील मुद्दे के रूप में सामने आए हैं।

READ MORE – CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज लेंगे अहम बैठक, विभागीय कामकाज की होगी समीक्षा

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.