CG Politics
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की शुक्रवार से समीक्षा शुरू होनी है। समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी राजधानी पहुंच गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा-लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद समीक्षा की जिम्मेदारी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली को दी है।
मोइली आज दोपहर 3 बजे राजीव भवन में लोकसभा की बैठक लेने वाले हैं। यह बैठक रायपुर और महासमुंद लोकसभा के नेताओं की होगी। इस दौरान पसीसी चीफ दीपक बैज के अलावा कई दिग्गज नेता बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी में लोकसभा चुनाव के हार को लेकर अहम चर्चा होनी है।
हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के हार की समीक्षा को लेकर वीरप्पा मोइली ने कहा कि, भविष्य के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए आए हैं। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर मोइली कमेटी के दौरे से पहले अंदरूनी हलचल बढ़ी हुई है।
CG Politics
आज रायपुर में दो लोकसभा के वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक होनी है। देखने वाली बात ये रहेगी की प्रदेश की समीक्षा बैठक होने के बाद हार का ठीकरा किसके सर पर फूटेगा।
मोइली प्रदेश के तीन शहरों में जाकर बैठक कर नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हार की कारणों को जानकर कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। 28 जून को दोपहर डेढ़ बजे राजीव भवन रायपुर में बैठक होगी।
वहीं 29 जून को बिलासपुर के कांग्रेस भवन में समीक्षा का बैठक लेके चर्चा करेंगे। इसके बाद 30 जून को कांकेर में बैठक लेंगे। एक जुलाई को सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में बैठक लेंगे और रात्रि 7:55 बजे नियमित विमान से रायपुर से बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे।