spot_img
Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

CG Politics : लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटों पर करारी हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर असमंजस बरकरार, पीसीसी चीफ सहित कई सीनियर नेता को प्रदेश प्रभारी के आने का इंतजार

CG Politics

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटों पर कांग्रेस को करारी हार का सामना करने के बाद भी प्रदेश में अब तक समीक्षा बैठक को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक हार के बाद संगठन में किसी तरह के विवादों से बचने की कवायद हो रही है। इस कारण से अभी तक समीक्षा बैठक को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। यही वजह है कि प्रदेश नेतृत्व में असमंजस की स्थिति है।

खबरों के मुताबिक कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी समीक्षा के पक्ष में हैं। तो वही सीनियर नेता जल्द से जल्द समीक्षा कर खामियों को दूर कर नए सिरे से संगठनात्मक गतिविधियों को दुरुस्त करने की मांग कर रहे है।

READ MORE – JAGDALPUR ACCIDENT : जगदलपुर के दलपत सागर में कार गिरने से NMDC के 3 कर्मचारियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

CG Politics

तो वही पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई जिम्मेदार नेता प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रभारी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में नतीजों पर चर्चा होने की संभावना है। दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रभारी ने कुछ पदाधिकारियों को 19 जून के बाद आने के संकेत भी दिए थे।

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पार्टी ने अब तक समीक्षा नहीं की है। जबकि संगठन को अब एक उपचुनाव समेत नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटना है।

CG Politics

तो वही लोकसभा चुनाव में क्षेत्रों में हार के बाद कई जिला अध्यक्षों ने तो रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। इसमें कई कारण गिनाए गए हैं। चुनाव के दौरान हुई गलतियों पर भी ध्यान दिलाया गया है।

इसके साथ ही पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद से ही निष्क्रिय जिला अध्यक्षों को बदलने के मोड़ में नजर आ रही है। फ़िलहाल जब तक प्रदेश प्रभारी नहीं आएंगे तब तक उनकी गैरमौजूदगी में संगठन मंथन के पक्ष में नहीं हैं।

READ MORE – JAMMU- KASHMIR TERROR ATTACK : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर, रियासी हमले में आतंकियों की मदद करने वाला गिरफ्तार

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.