CG Police Transfer
रायपुर। डीजीपी अशोक जुनेजा ने बिलासपुर सिविल लाइन के टीआई प्रदीप आर्य का बस्तर तबादला कर दिया। डीजीपी के द्वारा जारी किये गए आदेश में चार और निरीक्षकों के नाम भी शामिल है।
जारी आदेश के मुताबिक मुंगेली में पदस्थ तेजनाथ सिंह को सरगुजा, बालोद से मीना माहिलकर को दुर्ग और जांजगीर से सुरेंद्र बघेल को कोंडागांव भेजा गया है।
खबरों के मुताबिक कपिल त्रिपाठी के गुर्गों ने युवक से की अवैध वसूली बड़े भाई संजू त्रिपाठी की हत्या के साजिश में जेल में कैद कपिल त्रिपाठी के गुर्गों की शिकायत की गई है।
उसके गुर्गे लेनदेन के मामले को लेकर रायपुर में रहने वाले युवक से रुपए मांग रहे थे। जिसके बाद युवक की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने में सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
रायपुर निवासी सुमित सिन्हा ने कपिल त्रिपाठी के गुर्गे अमितेश शुक्ला व अन्य आरोपियों पर डराने-धमकाने और अवैध वसूली की शिकायत दर्ज करवाई है।