spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

CG Nikay Chunav : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियाँ, प्रचार थमा, अब मतदान की बारी

CG Nikay Chunav

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल, मंगलवार, 11 फरवरी को मतदान होगा। इस बार के चुनाव में मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए एक साथ महापौर, अध्यक्ष, और पार्षद पद के लिए वोट डालेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगी। वहीं मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें।

वोट की पुष्टि:
बटन दबाने के तुरंत बाद एक बीप की छोटी आवाज़ सुनाई देगी, जो इस बात की पुष्टि करेगी कि आपका वोट दर्ज हो गया है।

EVM में उम्मीदवारों की पहचान:

  • महापौर पद के उम्मीदवार: सफेद पट्टी पर नाम
  • पार्षद पद के उम्मीदवार: गुलाबी पट्टी पर नाम

CG Nikay Chunav

वोटर स्लिप और मतदान केंद्र की जानकारी:

वोटर्स छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट cgsec.gov.in से अपने मतदान केंद्र की जानकारी और ऑनलाइन वोटर पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेज:

वोट डालने के लिए मतदाता को अपनी मतदाता पर्ची या पहचान के लिए कोई भी वैध दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। इसके लिए आधार कार्ड समेत 18 मान्य दस्तावेजों को स्वीकार किया जाएगा। मतदाता निम्नलिखित में से किसी एक दस्तावेज के साथ अपना वोट डाल सकते हैं।

  • मतदाता परिचय पत्र (Voter ID)
  • बैंक/डाकघर पासबुक (फोटो सहित)
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पेंशन दस्तावेज (फोटोयुक्त)
  • मनरेगा जॉब कार्ड (MGNREGA Job Card)
  • स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड (फोटोयुक्त)
  • राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता पहचान पर्ची

CG Nikay Chunav

मतदान केंद्र पर इन चीज़ों की अनुमति नहीं
  • मोबाइल फोन
  • कार्डलेस फोन
  • वायरलेस सेट
  • अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
कहाँ-कहाँ होगा मतदान?

इस बार चुनाव में छत्तीसगढ़ के कुल 173 नगरीय निकायों में मतदान होगा, जिसमें शामिल हैं।

  • 10 नगर निगम
  • 49 नगर पालिका परिषद
  • 114 नगर पंचायत

read more – BIJAPUR ENCOUNTER : बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता, 31 नक्सलियों को किया ढेर

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.