बालोद: जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। अलग-अलग थानों में पदस्थ 115 पुलिसकर्मियों का एक साथ तबादला किया गया है। इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिन पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया उनमें एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, सात सहायक उप निरीक्षक, 10 प्रधान आरक्षक और 95 आरक्षक शामिल है।
यह फेरबदल पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशानुसार किया गया है।
इसे भी देखे – 10 साल के बच्चे की हत्या, पिता ने अंतिम संस्कार करने से मना किया
तबादला सूची में शामिल कुछ प्रमुख नाम:
इंस्पेक्टर: रविंद्र कुमार सिंह (थाना प्रभारी, गुंडरदेही)
सब इंस्पेक्टर: राजेश कुमार साहू (थाना प्रभारी, डौंडी)
सब इंस्पेक्टर: अजय कुमार यादव (थाना प्रभारी, रनचिरई)
यह फेरबदल पुलिस विभाग में कार्यक्षमता बढ़ाने और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।यह भी माना जा रहा है कि यह फेरबदल आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर भी किया गया है।बता दें कि इससे पहले भी जिले में कई बार पुलिसकर्मियों का तबादला किया जा चुका है।