रायपुर. बैंक खातें फ्रीज होने पर आज सोमवार को पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इनकम टैक्स ऑफिस के सामने पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है, रायपुर आयकर विभाग ऑफिस छावनी में तब्दील हो गई है, ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती है. राजभवन से आकाशवाणी चौक तक बैरिकेंड्स लगाकार प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया है.

पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, अकाउंट फ्रिज होने के कारण पार्टी के पास न तो सैलरी देने का पैसा है और ना ही बिल का भुगतान हो पा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक साल 2018-2019 के लिए IT रिटर्न दाखिल करने में 45 दिनों की देरी के चलते आयकर विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने खातों को फ्रीज करने के फैसले को केंद्र सरकार की तानाशाही बताई है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाही के साथ रोक लगाना चाहती है, इसीलिए बिना किसी वैध कारण के अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर एक क्रूर कदम उठाया गया है.

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटा दी है, इससे एक घंटे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है.