spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naxalite Surrender : गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर संभव…! 20 अक्टूबर को हथियार डालने की अपील…यहां देखें Letter

गरियाबंद, 18 अक्टूबर। Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज हो गया है। महाराष्ट्र और बस्तर के बाद अब गरियाबंद...

Latest Posts

CG News: RI भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप, पटवारी संघ ने की शासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग

Patwari union expressed objection to RI recruitment examination

रायपुर. राजस्व निरीक्षक भर्ती (RI) परीक्षा को लेकर पटवारी संघ ने आपत्ति जताई है, पटवारी संघ ने की RI भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है, संघ की ओर से गड़बड़ी की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भी लिखा है, पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन से पहले परीक्षा पर संदेह हो रहा था.

इसे भी पढ़े – एक बार फिर सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा मुख्यालय में नियुक्त कांस्टेबल के पास आया फोन, जानिए पूरा मामला

प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने ये भी कहा कि पटवारियों का प्रमोशन नही हो रही है, आरआई भर्ती परीक्षा भी संदेह के दायरें में इससे शासन को अवगत कराया गया है, परीक्षा निष्पक्ष तरीके से नही ली गई है, जिले के सभी साथियों को संदेह है, कई जिलों में बहुत से अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जबकि कई जिले में किसी का भी चयन नही हुआ है, नगण्य है, शासन से अनुरोध है कि परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएं.

बता दे कि राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण वर्ष 2024 के जरिए 216 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, संघ ने कहा कि चयन सूची में दी गई जिलेवार संख्यात्मक जानकारी संदेहास्पद है कई जिलों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है तो कई जिलों में गिनती के अभ्यर्थी का चयन किया गया है, यह संदेहास्पद है, संघ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पटवारी चुनाव कार्य में संलग्न थे और आयुक्त कार्यालय विभागीय परीक्षा के विभिन्न चरणों की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान ही पात्र अपात्र सूची जारी कर दावा आपत्ति मँगवाया गया था, मंत्रिमंडल के गठन के पहले ही विभागीय परीक्षा को शासन के संज्ञान में लाए बिना करवाया जाना संदेह को जन्म दे रहा है, संघ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.