Patwari union expressed objection to RI recruitment examination
रायपुर. राजस्व निरीक्षक भर्ती (RI) परीक्षा को लेकर पटवारी संघ ने आपत्ति जताई है, पटवारी संघ ने की RI भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है, संघ की ओर से गड़बड़ी की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भी लिखा है, पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन से पहले परीक्षा पर संदेह हो रहा था.
प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने ये भी कहा कि पटवारियों का प्रमोशन नही हो रही है, आरआई भर्ती परीक्षा भी संदेह के दायरें में इससे शासन को अवगत कराया गया है, परीक्षा निष्पक्ष तरीके से नही ली गई है, जिले के सभी साथियों को संदेह है, कई जिलों में बहुत से अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जबकि कई जिले में किसी का भी चयन नही हुआ है, नगण्य है, शासन से अनुरोध है कि परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएं.
बता दे कि राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण वर्ष 2024 के जरिए 216 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, संघ ने कहा कि चयन सूची में दी गई जिलेवार संख्यात्मक जानकारी संदेहास्पद है कई जिलों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है तो कई जिलों में गिनती के अभ्यर्थी का चयन किया गया है, यह संदेहास्पद है, संघ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पटवारी चुनाव कार्य में संलग्न थे और आयुक्त कार्यालय विभागीय परीक्षा के विभिन्न चरणों की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान ही पात्र अपात्र सूची जारी कर दावा आपत्ति मँगवाया गया था, मंत्रिमंडल के गठन के पहले ही विभागीय परीक्षा को शासन के संज्ञान में लाए बिना करवाया जाना संदेह को जन्म दे रहा है, संघ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.